तोपचंद, रायपुर। बेमेतरा जिले में हुए सांप्रदायिक हिंसा और युवक की हत्या मामले पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सख्त बयान दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसको नहीं बख्शा जाएगा।
मामले को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, बेमेतरा जिले में जो घटना घटी है इसको लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, लगातार स्थिति पर नियंत्रण रखें, निगरानी रखे और व्यवस्था बनाकर रखें। अपराधी जो भी हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जो नाम पीड़ित परिवार ने दिए हैं उनमें से 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक नाम और बचा हुआ है उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
BJP पर साधा निशाना
घटना को लेकर छत्तीसगढ़ बंद और भाजपा के प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि, रही सवाल प्रदेश बंद करने की तो विनम्रता पूर्वक कहना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी माहौल को दोषित करने की कोशिश कर रही है।
आज था छत्तीसगढ़ बंद
आपको बता दें कि, बेमेतरा में हिंसक घटना में युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। प्रदेशभर में इस बंद का व्यापक असर है। जगह-जगह चक्काजाम भी किया गया है। कई जगह तोड़फोड़ भी किया गया।
उपद्रवियों ने घर में लगाई आग
विहिप द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के ऐलान के दौरान आज उपद्रवियों ने एक घर में आग लगा दी है। साथ ही जोरदार ब्लास्ट भी हुआ है जिससे इलाका दहल चुका है। आईजी आनंद छाबड़ा मौके पर मौजूद है। आईजी ने कमान संभाली है उनके नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया। वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं। वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली।
क्या है मामला?
मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र का है। बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच विवाद हुआ था। एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। परिजनों को जानकारी मिली तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।
इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। कई लोग घायल हो गए थे। जानकारी के बाद, दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबडा, बेमेतरा के एसपी, कलेक्टर के साथ ही कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग के पुलिस अधीक्षक भी यहां पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस गांव में नजर बनाई हुई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें