थप्पड़कांड के बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी, बैंककर्मियों को खिलाई मिठाई, देखें क्या कहा…

तोपचंद, बलरामपुर। MLA Brihaspat Singh apologized: बलरामपुर जिले से थप्पड़कांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बैंककर्मियों को थप्पड़ जड़ने के बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) ने उनसे माफी मांग ली है।

आपको बता दें कि, घटना के बाद विधायक बृहस्पत सिंह और बैंककर्मियों के बीच विवाद चल रहा था दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांगकर विवाद खत्म कर दिया है। सर्किट हाउस में विधायक और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर मामले में सुलह कर ली है।

जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने खेद जताया और अपने किये कृत्य को अनुचित बताया। उन्होंने माना कि भावावेश में उन्होंने जो कदम उठाया, वो उचित नहीं था। वहीं बैंक कर्मचारियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला खत्म हो गया। दोनों तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें: ट्वीट कर CM भूपेश ने कसा तंज: बोले “CG में 15 साल के उनके कार्यकाल में घोटालों के अलावा कुछ दिखाने को नहीं है”

थप्पड़ मारने का वीडियो आया था सामने

आपको बता दें कि तीन दिन पहले विधायक बृहस्पत सिंह का दो बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मारते वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के बाद बैंककर्मी और विधायक के बीच विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया था। बैंककर्मियों ने जहां काम रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया, तो वहीं विधायक भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गए।

घटना को लेकर विधायक ने जताया खेद

विधायक बृहस्पत सिंह ने घटना को लेकर आज खेद जताया है। सर्किट हाउस में विधायक और पीड़ित बैंककर्मी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी गलती स्वीकार की। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि भावावेश में आकर गलती हुई है। जिसके बाद बलरामपुर सर्किट हाउस में दोनों पक्षों में समझौता हुआ।

ये भी पढ़ें: CG Breaking: बेमेतरा में दो समुदायों के बीच खूनी लड़ाई, SI समेत कई घायल, 1 की मौत…

सहकारी बैंक के कर्मचारियों के साथ विधायक बृहस्पत सिंह

बेफिजूल विवाद और बृहस्पत का है पुराना नाता

आपको बता दें कि रामानुजगंज से विधायक बृहस्पत सिंह पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की शाजिस रचने का आरोप लगाया था, इस मामले में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद बृहस्पत लंबे समय तक चर्चा में रहे। जिसके बाद कथित तौर पर डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौच करने और धमकाने का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। यही नहीं क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर गाली गलौच करने और धमकी देने का कथित ऑडियो सामने आया था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त