थपड़ियाने वाले विधायक जी ही धरने पर बैठ गए हैं… आग दोनों तरफ लगी है… जानिए थप्पड़ कांड में आगे क्या चल रहा

सरगुजा संभाग, तोपचंद : फर्ज कीजिए आपने किसी व्यक्ति को किसी मामले के चलते जोरदार एक तमाचा जड़ दिया और तमाचा इतना जोरदार इसकी गूंज सियासी गलियारों तक पहुंच गई। सामने वाला अपनी बात रखने के लिए या तो थाने जाएगा या फिर आप के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे गए. मगर हैरानी की बात तब होगी जब आप खुद थप्पड़ मारने के बाद धरने पर बैठ जाए. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है रामानुजगंज में. बीते दिनों विधायक बृहस्पत सिंह(MLA Brihaspat Singh) ने सबके सामने दो बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया.

एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी ताला लगाकर धरने पर बैठे है तो और कह रहे है की विधायक अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगे तो वही अब खुद किसान आक्रोश आंदोलन के बैनर तले विधायक भी उनके सामने धरने पर बैठ गए है.

विधायक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप !

विधायक बृहस्पत सिह का आरोप है कि बैंककर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और किसानों से दुर्व्यवहार करते हैं। बैंककर्मियों द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही विधायक ने एसडीएम रामानुजगंज को ज्ञापन भी सौंपा है।

सहकारी बैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर, विधायक ने बैंक कर्मी को जड़ा था थप्पड़

क्योंकि विधायक से डर है

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के क्लर्क ने बताया कि वह बैंक के अंदर खाता पोस्टिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक विधायक आए और बुलाए तब वह बाहर निकले, तो विधायक के द्वारा पूछा गया कि भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उनको कहा कि भुगतान हो रहा है. इसके बाद वह अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद हाथ उठाए. पीड़ित क्लर्क ने कहा कि सुरक्षा प्रदान किया जाए, क्योंकि विधायक से डर है.

यहां से हुई थप्पड़ कांड की शुरुआत

बता दें की 3 अप्रैल सोमवार को बृहस्पति सिंह सहकारी बैंक की रामानुजगंज शाखा पहुंचे। उन्होंने एक किसान की शिकायत पर बैंक के लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह को बैंक के बाहर बुलाया और सैकड़ों की संख्या में किसानों की मौजूदगी में लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह को एक के बाद एक कई थप्पड़ रसीद कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसी टीव्ही कैमरे में रिकार्ड हो गया। घटना से आक्रोशित केंद्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम आईजी सरगुजा को ज्ञापन सौंप 05 अप्रैल से 06 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दी थी।

ये पूरा मामला ?

MLA Brihaspat Singh Row: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है. दरअसल अब विधायक के खिलाफ अम्बिकापुर के सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई और शासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आई सामने

बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के सारे नेता अहंकारी हो गए हैं और इस पर बृहस्पति सिंह ने कहा है कि थप्पड़ मारने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि बृहस्पति से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं और इनका सही इलाज होना चाहिए। साथ ही घटना के लिए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा है कि, किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह मारपीट करना उचित नहीं है।

बेफिजूल विवाद और बृहस्पत का है पुराना नाता

आपको बता दें कि रामानुजगंज से विधायक बृहस्पत सिंह पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की शाजिस रचने का आरोप लगाया था, इस मामले में हुई प्रेस कांफ्रेंस के बाद बृहस्पत लंबे समय तक चर्चा में रहे। जिसके बाद कथित तौर पर डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौच करने और धमकाने का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। यही नहीं क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर गाली गलौच करने और धमकी देने का कथित ऑडियो सामने आया था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त