

Hanuman Janmotsav 2023 Advisory: रामनवमी पर बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा के बाद से केंद्र सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है. इस बीच देशभर में कल यानी 6 अप्रैल को मनाये जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर केंद्र समेत सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी किया है.
इसके तहत राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. ताकि देशभर में मनुमान जयंती के मौके पर किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो पाए.
क्या बोले अमित शाह :
गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट किया, “गृह मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।”
बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जयंती से पहले आज जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद हैं. पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद दंगा भड़क गया था. उस वक्त शोभा यात्रा एक मस्जिद के सामने से निकाली जा रही थी.
हनुमान जयंती को लेकर कलकत्ता HC के निर्देश
वहीं, हनुमान जयंती को लेकर आज कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिए हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखे और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करे। हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि जिन इलाकों में हिंसा के बाद धारा 144 लागू की गई, वहां हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा नहीं निकाली जाए।