
तोपचंद, नारायणपुर। नारायणपुर जिले में फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां नक्सलियों ने बाउन्ड्री वॉल व फेन्सिंग में तोड़फोड़ की है। वहीं जगह-जगह पर पर्चा भी लगाया है।

पूरा मामला बेनूर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। आपको बता दें कि, वन विभाग द्वारा ग्राम नेतानार-पानीगांव में पौधरोपण कर फेन्सिंग कार्य किया गया था। बीती रात नक्सलियों ने इसमें तोड़फोड़ की है।

Read More: दिल्ली में जमे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता, चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा फेरबदल !
वहीं पर्चे में नेतानार आने वाले नाकेदारों को मार भगाने व दुबारा आने पर मौत की सजा देने का जिक्र किया है। पीएलजिए बयानार एरिया कमेटी के माओवादियों ने तोड़फोड़ की जिम्मेदारी ली है।
