Indian idol 13 winner: अयोध्या के ऋषि ने अपने नाम की इंडियन आइडल की ट्रॉफी, कैश के साथ मिली ये कार

एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। Indian idol 13 winner: फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ का विनर घोषित हो चुका है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ऋषि सिंह ने Indian idol 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

ऋषि सिंह ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी को पीछे छोड़ जीत हासिल की है। ऋषि सिंह के फैंस सिर्फ इंडियन आइडल देखने वाले दर्शक ही नहीं बल्कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं। इनकी इस जीत से सभी फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

ऋषि को मिला कैश और कार

ऋषि सिंह ने ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए कैश और एक चमचमाती कार जीती। यह कार है मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई। दिल्ली में इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 12.60-12.80 लाख रुपए है।

ऋषि ने फैंस का जताया आभार

ऋषि सिंह ने जीतने के बाद अपने फैंस का आभार जताया। कहा, “मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना शानदार मंच दिया. मैं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और इस ख़िताब को जीतने के लिए मुझे वोट दिया है. मेरे सपने को हकीकत में बदलने के लिए धन्यवाद.”

Indian idol 13 के फाइनलिस्ट को भी मिले उपहार

ऋषि सिंह के अलावा पहली रनरअप देबोस्मिता रॉय और दूसरे रनरअप चिराग कोतवाल को एक-एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक मिला. तीसरे और चौथे रनरअपर बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को 3-3 लाख रुपये का चेक दिया गया. सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

Press ESC to close

FACT CHECK: Leaked! Shah Rukh Khan और Salman Khan फिल्म ‘टाइगर 3’ वीडियो जून में इन 12 दिनों तक बंद रहेंगे Bank, निपटा लें अपना काम गर्मियों में आप भी खाते हैं रोज दही? तो दें ध्यान! भूलकर भी ना करें ये काम अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो जल्द ही निपटा लें ये काम, 30 जून से नियम में होगा बदलाव क्यों बड़े बुजुर्ग कहते थे की खाली पेट लेहसुन खाओ? जानिए इसके जबरदस्त फायदे