

तोपचंद, रायपुर। जशपुर जिले में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के एक परिवार के चार सदस्यों ने रविवार को सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने जांच समिति बनाई है।
Read More: Raipur Breaking : भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूल का समय, DEO ने किया आदेश जारी
इस समिति की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। वहीं समिति में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, कृष्णकुमार राय, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जशपुर जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता और जशपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत शामिल हैं।

बता दें कि, बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबहार में झूमराडूमर बस्ती में राजुराम कोरवा अपनी पत्नी भिनसारी बाई और दो बच्चों चार साल की बेटी देवंती व एक साल के बेटे देवन राम के साथ रहता था। चारों सदस्यों के शव घर के बाहर अमरूद के पेड़ से फांसी पर लटके हुए मिले थे।