Ram Navami procession: रामनवमी के जुलूस में हुआ बवाल, पथराव-आगजनी के बाद CM ने दिया बड़ा बयान

नेशनल डेस्क ( हावड़ा): पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कई जगहों पर छोटे-मोटे झगड़े और फज्र की खबर सामने आई मगर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के कुछ इलाके गुरुवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर लोगों के दो समूहों के बीच झड़प के बाद युद्धक्षेत्र में बदल गए. अंजनी पुत्र सेना नाम के एक संगठन ने रामनवमी के मौके पर शिबपुर के संध्याबाजार इलाके में जुलूस निकाला. आयोजकों का आरोप है कि जब जुलूस इलाके से गुजर रहा था तो लोगों के एक समूह ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया और उन पर कांच की बोतलें, पत्थर और ईंट फेंकना शुरू कर दिया.

सीएम का बड़ा बयान आया सामने :

मामले पर अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने इस हिंसा को दंगे का नाम दिया है. ममता ने कहा-

“मैंने पहले ही कहा था कि मुस्लिम बहुल इलाके से यात्रा निकालते वक्त सावधानी बरतें, वहां से परहेज करें.”

ममता ने कहा, ‘मेरे आंख और कान खुले हैं. मुझे सब दिख रहा. मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी. मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है.’ ममता ने आगे हावड़ा हिंसा को दंगे का नाम दिया. वह बोलीं, ‘मैंने सुना है कि हावड़ा में दंगा हुआ है.’

आयोजकों ने लगाएं गंभीर आरोप:

आयोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में हमलावरों ने उन पर देसी बम फेंके. आखिरकार, झड़पें शुरू हो गईं, जिसके बाद पुलिस के गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई. इस बीच, जुलूस के आयोजकों ने दावा किया कि उनके पास जुलूस निकालने की पुलिस की अनुमति थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक आयोजक ने कहा, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शांतिपूर्वक जुलूस में भाग लेने वालों पर लाठी चार्ज किया. पुलिस ने हालांकि अब तक गिरफ्तारियों की संख्या समेत इस मामले में चुप्पी साध रखी है. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, और सूत्रों के अनुसार, झड़पों में कुछ पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

हालांकि इस घटना को छोड़ दें तो राज्य के बाकी इलाकों में कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण रही. कोलकाता में धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी शांतिपूर्ण रैली की अपील के बावजूद हावड़ा में घटना हुई. उन्होंने कहा, दंगाई हमेशा हावड़ा को निशाना बनाते हैं. वह देश के लोगों के दुश्मन हैं, और चेतावनी दी कि प्रशासन और पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त