Covid new Variant: XBB 1.16 variant से आएगी नई लहर? देश के कई राज्यों में फैला रहा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Covid new Variant Omicron XBB 1.16

Covid new Variant Omicron XBB 1.16 : कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर शुरू हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस 3016 नए मामले दर्ज किए गए हैं. चिंता की बात यह है कि मरीजों की मौत भी हो रही है. महाराष्ट्र में कोविड से तीन और दिल्ली में दो मरीजों ने जान गंवाई है. तेजी से बढ़ते नए मामलों को देखते हुए कोरोना वायरस की नई लहर (Covid new wave) की आशंका जताई जा रही है.

Covid -19 और H3N2 में क्या अंतर ? 1,317 मामलों ने बढाई चिंता

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह कोरोना के एक्सबीबी (XBB) वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 (XBB 1.16) को माना जा रहा है। बेशक इस वायरस को घातक नहीं माना जा रहा लेकिन इसमें तेजी से प्रसारित होने की क्षमता है। कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट्स को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट की वजह से केस बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है. ये वेरिएंट इम्यूनिटी को चकमा दे रहा है.

फ्लू के लक्षण होने पर भी जांच कराएं

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि इससे स्थिति का सही पता चलेगा. कहीं ऐसा हो कि मामले बढ़ रहे हों लेकिन संख्या कम नजर आए.

बहुत से लोग फ्लू जैसे लक्षणों के होने की वजह से टेस्ट नहीं कराते हैं. कुछ लोग अपनी रिपोर्ट छिपाते हैं, इससे सही संख्या का पता नहीं चल पाता .

Covid 19 Updates : 24 घंटे में 2151 नए मामले, आंकड़ों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

इन राज्यों में फैला ये वैरियंट ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 11 राज्यों में एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं. इस वेरिएंट के मामलों की संख्या 600 के पार चली गई है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात ,कर्नाटक और मध्य प्रदेश में एक्सबीबी वेरिएंट के केस अधिक आ रहे हैं. इस वेरिएंट की वजह से मौतें भी हो रही है.

तमिलनाडु में XBB.1.16 की चपेट में आने से एक 27 साल के युवक ने दम तोड़ दिया है. इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्दश दिया है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त