प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की होगी खरीदीः किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा- गाड़ा-गाड़ा बधाई…

@सुमित जालान

तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। Purchase of 20 quintal paddy per acre:: छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 20 क्विंटल करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी पाते ही किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

किसानों ने क्या कहा?

पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोडगार निवासी धनसिंह कंवर ने प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ाने की जानकारी मिलने पर कहा कि वे पहले एक एकड़ में 15 क्विंटल धान ही बेच पाते थे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस एतिहासिक निर्णय से एक एकड़ में 20 क्विंटल धान बेच सकेगें। इसके लिए मुख्यमंत्री को गाड़ा-गाड़ा बधाई और धन्यवाद।

Read More: डॉ. रमन का वीडियो शेयर कर CM भूपेश ने किया ट्वीटः कहा- नड्डा जी क्या भाजपा OBC को ‘छोटा आदमी’ मानती है?

निजी काम से कलेक्ट्रेट आए कोडगार निवासी किसान पवन सिंह नागवंश ने कहा कि मुझे आफिस आने से पता चला कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लाभ देने के लिए धान खरीदी की मात्रा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया है। इससे गरीबां और किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद।

गौरेला विकासखंड के ग्राम धनौली निवासी किसान जगदीश गुर्जर ने बताया कि वे 5 एकड़ के काश्तकार है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदने की मात्रा बढ़ाने से किसान बहुत खुश है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों की सिर्फ एक ही मांग थी जो पूरी हो गई। गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त