

तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों बड़ी संख्या में फर्जी फार्मासिस्टों का खुलासा हुआ था। इन फार्मासिस्टों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा पुलिस ने दो और फार्मासिस्टों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि इस फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में 29 लोगों पर नामजद एफआईआर की गई है। आरोप है कि इस मामले में कुल 60 लोग से ज्यादा शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में कोंडगांव का रहने वाला मनोज चक्रधारी और द्वारिका प्रसाद वर्मा काठिया गांव का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: बीच रोड में CG के पूर्व गृहमंत्री से बहस: कार रोककर… देखें वीडियो…
दरअसल छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल मेडिकल स्टोर खोलने वाले लोगों को लाइसेंस जारी करता है। पिछले कुछ महीनों में इस बीच काउंसिल में बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे थे। काउंसिल को शक हुआ था। जांच में 28 लोगों की डिग्री फर्जी मिली है। इसके बाद मामले की शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की गई थी।