इस बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी, बोले भारत विरोधी बात नहीं की, संसद में बोलूंगा

नेशनल डेस्क, तोपचंद : Rahul Gandhi surrounded by this statement : लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैंने कोई भाषण नहीं दिया। भाजपा सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं। एक निजी मीडिया संसथान से बातचीत में उन्होंने कहा कि

मैंने कोई भारत विरोधी स्पीच नहीं दी है। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं सदन में जवाब दूंगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे अनुमति मिलेगी तो सदन में बोलूंगा।’


बीते 4 दिनों से इस मसले पर संसद का कामकाज ठप है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ठप हो गई। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर हंगामा करते रहे, इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा। स्मृति इरानी, किरेन रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। किरेन रिजिजू ने कहा, ‘देश में जो आदमी सबसे ज्यादा बोलता है और दिन रात सरकार की आलोचना करता है, वह बाहर जाकर कहता है कि देश में बोलने की आजादी नहीं है।’

रिजिजू ने कहा,

‘राहुल गांधी कांग्रेस को डुबा रहे हैं और डुबा सकते हैं। लेकिन वह जब देश का अपमान करते हैं तो फिर हम नागरिक के तौर पर चिंतित नहीं रह सकते। जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। इसलिए वह देश का अपमान नहीं कर सकते।’ राहुल गांधी देश विरोधी भाषा बोल रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद की गरिमा को कमजोर किया है। भारत विरोधी ताकतें भी इसी तरह की बातें करती हैं। भारत विरोधी सभी गैंग इसी तरह बोलते हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Swine Flu in CG : भिलाई में स्वाईन फ्लू से दो मरीजों की मौत, जानें क्या है लक्षण September 29 Daily Horoscope : जाने क्या कहते है आपके सितारे ? क्या आप भी नहाते वक्त करते हैं ये गलतियां? तो हो जाएं सावधान Disha Patani ने सेक्सी साड़ी पहन हॉटनेस से सोशल मीडिया को बनाया अपन दीवाना Bajaj Pulsar N150 Launch: 45-50 kmpl के माइलेज, जानें कीमत और फीचर