
नारायणपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग के बीच पेड़ व पत्थर रखकर मार्ग अवरुद्ध किया है। इसके साथ ही एक पर्चा पत्थर के नीचे दबा हुआ है। बैनर पोस्टर भी लगाने की खबर सामने आई है। रास्ते से आना- जाना पूर्णतः बंद कर दिया गया है। धनोरा थाना क्षेत्र का मामला।
पर्चे में लिखा है…
बता दें, कि नारायणपुर ओरछा मार्ग के बीच स्थित पिनगुंडा पुल के पास नक्सलियों ने पेड़ व पत्थर रखकर मार्ग अवरुद्ध किया है। जिससे रास्ते से आना- जाना पूर्णतः बंद कर दिया गया है। आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहां मिले पर्चे में ‘साम्राज्यवाद, दलाल, नौकरशाह, पूंजीवाद, मुर्दाबाद लिखा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, नक्सली छोटेडोंगर मेला को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी इसी स्थान पर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हुआ था। इसीलिए लोगों में डर का माहौल है। थाना धनोरा पुलिस की टीम बैनर पोस्टर और मार्ग अवरूद्ध हटाने मौके पर पहुंची है।