File Photo

तोपचंद, रायपुर। देशभर में कांग्रेस कल यानी की 13 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। अडानी घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में राजभवन का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री समेत प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे।

Read More: Bank Recruitment 2023: इस बैंक में निकली 600 असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, यहां जाने डिटेल्स

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा कल आएंगी रायपुर

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा कल इस आंदोलन में शामिल होने के लिए रायपुर आएंगी। कल सुबह 10 बजे वे रायपुर पहुँचेंगी। सुबह 11 बजे “चलो राजभवन मार्च“ में शामिल होंगी। रायपुर के अंबेडकर चौक से राजभवन तक कांग्रेस का “चलो राजभवन मार्च“ चलेंगे। इस दौरान बड़ी रैली के रूप में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजभवन कूच करेंगे और केंद्र की नीतियों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।