G20 समिट में छत्तीसगढ़ आयेंगे पीएम मोदी, CM-PM की मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुर, तोपचंद: CM Baghel Met PM Modi : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने दोपहर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की तो वहीं देर शाम पीएम मोदी से मुलाकात करने भी पहुंचे हैं. दोनों के बीच करीब 40 मिनट मुलाकात हुई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नवाचारों के काम से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने मिलने के लिए दोबारा समय दिया है.

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम हाउस में आयोजित होली महोत्सव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने होली पर फाग गाते हुए देखा आपको।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से जल्द जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से हितग्राहियों के चयन में दिक्कत आ रही है। कई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था।

जनगणना सर्वे नहीं हो पाया
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात हुई है. जिसमें मुख्य रूप से जनगणना नहीं होने के कारण से आर्थिक सर्वेक्षण नहीं आया है. जिसके कारण हितग्राहियों का चयन करने में कठिनाई होती है. यह जो जनगणना 2011 के हिसाब से हुआ है. 12 साल में जो लोग हितग्राही नए बने हैं, वह लोग वंचित रह जा रहे हैं. इस कारण से जनगणना कराया जाना चाहिए.

इन मुद्दों पर हुई बात
दूसरी बात यह है कि छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से coal लेवी ली गई थी. पेनल्टी तो उसमें जो हमारे 4070 करोड़ के आसपास सेंट्रल पूल में है. वह पैसा हमको रिलीज कर दिया जाए और तीसरी बात यह है कि हम उत्पादक राज्य हैं और जीएसटी कंपनसेशन जून 2022 तक मिला है. औद्योगिकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इसलिए हमको कंपनसेशन 5 साल के कंटिन्यूएशन में दिया जाए. चौथा अब रायपुर दुर्ग भिलाई यह सब शहर एक हो गए हैं तो मेट्रो की डिमांड लोगों की थी. प्रधानमंत्री से इसके लिए भी सहयोग हमने मांगा है.

G-20 पर हुई मुलाकात
G20 के बारे में प्रधानमंत्री चर्चा कर रहे थे कि किन-किन राज्यों में कैसे कैसे हुआ हमारे छत्तीसगढ़ में सितंबर में होने वाला है. हमारी तैयारी उसके मामले में है. हमारे अधिकारी नियमित रूप से उसके बारे में बैठक कर रहे हैं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Little Neha Kakkar: क्या आपने देखा छोटी नेहा कक्कर, देखें वीडियो फ्रिज का पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है? Parineeti Chopra and Raghav Chadha’s wedding photos CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन