@सुमित जालान

तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज़ रफ़्तार बाइक पेड़ से जा टकराई, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद शादी घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गया हैं।

दोनों ने पी थी शराब

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सत्यनारायण यादव बेलगहना के नावाडीह का रहने वाला था। वह रविवार को अपने ससुराल जोगीसार गया था। वहां से सत्यनारायण अपने साले बंधन यादव के साथ एक अन्य दोस्त मिलाब सिंह को छोड़ने लमना गांव गए थे। वहां से जीजा-साले दोनों पुटा गांव अपनी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।

Read More:CM Bhupesh आज शाम 5 बजे करेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित, कल पेश होगा बजट

इस दौरान दोनों ने शराब पी रखी थी। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में दोनों जीजा-साले के सिर पर गंभीर चोंट आयी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *