जगदलपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से खूंखार भेड़िये के आतंक की खबर सामने आई है। जहां इस आदमखोर भेड़िये ने एक बच्चे की जान ले ली। बता दें कि बच्चा अपने घर के बाहर आँगन में खेल रहा था। तभी भेड़िया आंगन से उसे उठाकर ले भागा। माँ ने बच्चा उठाते देखा और भेड़िये के पीछे 3 किलोमीटर भागी। जिसके बाद भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।
मां ने की बचाने की पूरी कोशिश
पूरी घटना बस्तर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के नैननार गांव की है। जानकारी के अनुसार 2 साल का बच्चा ईश्वर अपने घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक से घर में भेड़िया घुस आया। भेड़िया ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसके बाद बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर मां जब बाहर आई। तब भेड़िया बच्चे को अपने मुंह में दबाया हुआ था।
इलाज के दौरान बच्चे की मौत
मां ने भेड़िया से बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, तो भेड़िया भागने लगा। मां भी भेड़िया के पीछे भागने लगी। करीब तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक बच्चे की स्थिति गंभीर चुकी थी। हालांकि परिजन बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें
Leave a Reply