रायपुर, तोपचंद : 2022 Batch IPS cadre allocation: छत्तीसगढ़ को छह आईपीएस मिले हैं. आपको बता दें कि 2021 बैच के IPS अफसरों को कैडर अलोकेशन हो गया है. इनमें इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला है.

यानी दोनों का छत्तीसगढ़ होम स्टेट है और उन्हें होम स्टेट कैडर मिल गया है. इनके अलावे राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाटक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है. वहीं, छत्तीसगढ़ से आईपीएस में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *