
तोपचंद, नेशनल डेस्क। KL Rahul and Athiya Shetty got married: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul ) और सुनील शेट्टी की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Actress Athiya shetty) ने शादी कर ली है। आज दोनों एक-दूजे के हो गए है।

दोनों ने मुंबई में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए। राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। हालांकि, कुछ दिन बाद ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें करीब 3000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Propose in the Raipur Stadium: मैच के दौरान रायपुर के स्टेडियम में लड़के ने किया प्रपोज, देखें वीडियो…
KL Rahul and Athiya Shetty got married: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने शिरकत की। वहीं न्यूजीलैंड सीरीज की वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर्स शादी में शामिल नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें: भिलाई बाइक रोमांस मामलाः पुलिस ने 2 युवक और दो युवती को किया गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो…

सुनील शेट्टी बोले- ससुर बन चुका हूं…
Sunil Shetty became father-in-law: सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुनील शेट्टी कह रहे है कि, फेरे हो गए है। शादी ऑफिशियली हो चुकी है जो अब मैं ऑफिशियली फादर इन लव (ससुर) बन चुका हूं।

Comments are closed.