
तोपचंद, मनोरंजन डेस्क। Kili Paul dance to the CG song “Mohani”.विदेश में भी अब छत्तीसगढ़िया रंग देखने को मिल रहा है. विदेश के लोग CG Song के दीवाने हो रहे है. जितना मिठास यहां की बोली में है उससे कहीं ज्यादा मिठास यहाँ की संस्कृति और गीतों में है. छत्तीसगढ़ के फेमस गीत ‘मोहनी’ (Mohni CG Song) यह गीत छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ देशभर में मशहूर हो गया है. साउथ के एक्टर्स और देश के कई सोशल मीडिया स्टार्स इस गाने पर वीडियो बना चुके है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Trailer: शाहरुख के इस अंदाज़ ने उड़ाए सब के होश, एक्शन सीन्स ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें
अब यह गाना विदेशों तक भी पहुंच गया है. तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल (Kylie Paul and her sister Nima Paul) ने ‘मोहनी’ गाने पर डांस किया है। “मोहिनी” गाने पर डांस वीडियो के साथ किली पॉल ने लिखा है कि- Chhattisgarh song, Love this song.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने महिला विधायक सिंहदेव को दी गालीः कहा- चेहरा दिखाने…शिकायत दर्ज…
आपको बता दें कि, किली पॉल के इस वीडियो को अबतक 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके है.
Comments are closed.