
एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद : Nia Sharma Trending Photos : निया शर्मा हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आईं थी. उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनका स्टाइल भी फैंस को पसंद आती हैं. सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है, में मानवी का किरदार निभाने वाली निया शर्मा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट हर दिन इंटरनेट पर सनसनी मचाती रहती हैं.

सीरियल में जहां वे निया ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आती हैं, वही रियल लाइफ में निया को शायद ही कभी किसी ने ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा होगा. निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सेल्फी और रील पोस्ट की है. इस पोस्ट में निया पिंक कलर के शॉर्ट नाइटी में नजर आ रही है.

निया ने यह फोटो और वीडियो 5 घंटे पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. महज इन 5 घंटों में निया को 16 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. शॉर्ट ड्रेस के साथ निया ने सिल्वर कलर की ज्वेलरी एंड हेवी पिंक मेकअप यूज़ किया है. साथ ही निया ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है.

अपने इस पोस्ट के नीचे निया ने टैग लाइन लिखी है कि, अगर कोई यह पता करना चाहे कि आपका मेकअप कहां से शुरू और कहां खत्म होता है और कहां से आपका चेहरा शुरू होता है तो उन्हें यह पता मत लगने दो. निया ने अपने मोबाइल के कैमरे को दिखाते हुए मिरर के सामने खड़े होकर जूम कर के वीडियो बनाई है. इसमें निया काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
निया कि इन तस्वीरों के भी दीवाने है लोग



