
तोपचंद, रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच झारखंड हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें: चांद वाला मुखड़ा लेके…CG का एक और वायरल बॉय, चौथी क्लास के विक्की ने गाया गाना, देखें वीडियो..
आपको बता दें कि, कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाने में पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होने का खुलासा किया था इसके साथ ही नामांकन रद्द करने के और गिरफ्तारी की मांग की थी।
चुनाव से पहले झारखंड की पुलिस ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने कांकेर पहुंची थी और थाने में पेश होने के लिए नोटिस दिया था।
ये भी पढ़ें: Raipur: हुआ मामूली विवाद, पत्नी को पटककर मारा, पति ने लात घूंसों से मारकर की हत्या…

डॉ. रमन सिंह ने किया ट्वीट
हाइकोर्ट के फैसले के बाद डॉ. रमन सिंह ने किया ट्वीट कर कहा कि, वनवासियों के लिए मन में द्वेष रखने वाली
कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही चरित्र रहा है। ब्रम्हानंद नेताम के विरुद्ध यह राजनीतिक षड्यंत्र सिर्फ इसलिए रचाए गए ताकि वो वनवासियों की आवाज बनकर कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ मुखर न हो पाएं।