
@दिनेश नथानी
तोपचंद, कांकेर। Jharkhand Police took Bramhanand into custody: कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद नेताम को मतदान के बीच हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: नहीं होगी BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी! हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक, डॉ. रमन बोले-…
आपको बता दें कि आज ही हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की बलपूर्वक गिरफ्तार पर रोक लगाई थी। इस बीच ब्रम्हानंद को झारखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: चांद वाला मुखड़ा लेके…CG का एक और वायरल बॉय, चौथी क्लास के विक्की ने गाया गाना, देखें वीडियो..
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रम्हानंद नेताम को ग्राम हराडुला गांव से झारखंड पुलिस ने पॉस्को एक्ट के मामले में हिरासत में लिया है।