रायपुर, तोपचंद :प्रदेश में हर रोज कोरोना के ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है| जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में सिर्फ देश में ही नहीं हर राज्य में अब आंकड़े डरवाने होते जा रहे तो इन सब के बीच पाबंदियों का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है| इस बीच अब छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में भी जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद दिखाई दे रहा है| आपको बता दे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है|
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम करने के लिए कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है| टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा हैं| साथ ही नागरिकों को कोरोना से दूर रखने के लिए कलेक्टर ने कोरोना रोकथाम के लिए निर्देश दिए है| आज सभी जिलों में वैक्सीनेशन के लिए एक-एक अतिरिक्त टीम और होम आइसोलेशन के मरीजों को दी जा रही दवाइयों पर भी निगरानी राखी जा रही है|
देश में आज कितने मरीज मिले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है। देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के आंकड़े
आज 4574 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 12.02 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,960 हो गई है।
यहां देखे जिलेवार आंकड़े
रायपुर 1208
दुर्ग 751
कोरबा 385
रायगढ़ 354
बिलासपुर 244
राजनांदगांव 231
सरगुजा 144
जांजगीर 142
जशपुर 136
कोंडागांव 129
धमतरी 105
कांकेर 103
बालोद 97
सूरजपुर 67
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 58
कोरिया 54
बलौदाबाजार 54
कबीरधाम 53
बलरामपुर 50
सुकमा 45
दंतेवाड़ा 27
बस्तर 35
बेमेतरा 31