रायपुर, तोपचंद : प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है| ऐसी में छत्तीसगढ़ में बहुत से जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है| आपको बता दे की बीते दिनों में 4000 से ज़्यादा मरीजों की पहचान हुई| मगर अब सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि प्रदेश के बड़े बड़े नेता और अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है| हालांकि जिन नेताओं और अधिकारीयों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे उन्होंने अपने समर्थकों और साथ काम करने वालों को जांच करवाने का निवेदन किया है| भाजपा से लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम अब सामने आरहे है जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है|
प्रदेश में इन नेताओं को कोरोना संक्रमण ने लिया अपनी चपेट में…
1. आज रायपुर के पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव आ गए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ओपी दूसरी लहर में भी पॉजिटिव हुए थे।
मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और कोरोना के मुझे लक्षण भी हैं ।अतः गत दिनों मेरे सम्पर्क में आये सभी साथियों से आग्रह है कि वे अपना टेस्ट जरूर करवा लें और अपना ध्यान रखें..
— Om Prakash Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 10, 2022
2 . भाजपा के बड़े नेता धरमलाल कौशिक भी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमित
मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) January 6, 2022
3 . राजनांदगांव शहर की महापौर हेमा देशमुख भी कोरोना की चपेट में
4 . छत्तीसगढ़ सरकार के पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार भी कोरोना की चपेट में.
कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं।
1/2— Guru Rudra Kumar (@Gururudrakumar) January 9, 2022
5. बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीचंद सुंदरानी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी.
6. कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा भी कोरोना संक्रमित।
कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने पर आज मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देश पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। 1/2
— Kuldeep Singh Juneja (@kuldeep_juneja) January 9, 2022
7 . बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज पुनः कोरोना से संक्रमित हो गए है। श्री जैन ने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है। #कोविड_19 @HealthCgGov @DPRChhattisgarh @ChairmanCGTBC @BalodabazarSp @ChhattisgarhCMO @ShakuntalaSahu0
— Balodabazar-bhatapara (@BalodaBazarDist) January 11, 2022
8 . आईएएस डोमन सिंह शनिवार को वायरस के लक्षण होने के बाद अपना परीक्षण कराया, रविवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
9 . विधायक देवेंद्र यादव की रिपोर्ट भी तीसरी बार आई कोरोना पॉजिटिव, उनके निज सहायक ने इसकी जानकरी दी थी।