तोपचंद, कोरबा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है। राज्य में बीते सोमवार को चार हज़ार से अधिक कोरोना के केसेस आयें हैं। इसी बीच आज मंगलवार को कोरबा मेडिकल कोकेज अस्पताल में कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन समेत 3 डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, 2 आइसोलेशन वार्ड के कर्मचारी और 4 लैब टैक्निशियन समेत 11 लोग कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।