हेल्थ डेस्क, तोपचंद | देश में जहां लगातार कोरोना के नया वैरिएंट (new variant) अपने पैर पसार रहा हैं. तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है. 4120 छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभगा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज नए मरीज मिले वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ साथ स्थिति रायगढ़ में फिर से बिगड़ने लगी है. यहां देखे सभी जिलों का आंकड़ा
नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
ये है जिलेवार आंकड़े
रायपुर 1185
दुर्ग 479
बिलासपुर 459
कोरबा 426
रायगढ़ 342
राजनांदगांव 237
जांजगीर 207
जशपुर 162
सरगुजा 79
कोरिया 67
बस्तर 54
बलौदाबाजार 49
सूरजपुर 40
बालोद 38
कांकेर 38
बीजापुर 37
महासमुंद 33
दंतेवाड़ा 29
सुकमा 28
बलरामपुर 21
धमतरी 20
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 18
मुंगेली 15
गरियाबंद 15
कोंडागांव 12
नारायणपुर 11
बेमेतरा 10
कबीरधाम 09