रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित सातवाँ केस मिला है। संक्रमित शख़्स रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में मिला है। सीएमएचओ रायपुर ने इसकी पुष्टि की है। हालाँकि सीएमएचओ ने इस विषय में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है। पर बताया जा रहा है कि यह शख़्स कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश होकर आया था।
प्रदेश की राजधानी का यह चौथा पॉज़िटिव केस है। इससे पहले तीन और केस रायपुर में ही मिले थे। जबकि बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में एक-एक केस मिले है। रायपुर ‘में राजधानी होने के कारण यहां कोरोना का संक्रमण ज़्यादा देखने को मिल रहा है।
पूर्व में मिले 6 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की स्थिति सामान्य है। उनका रायपुर और बिलासपुर में उपचार चल रहा है। इस सातवें मरीज को रायपुर के एम्स में आइसोलेट किया जाएगा। जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा।