भिलाई। जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही महकमे में हड़कंप था, इससे पहले कल खुर्सीपार सेक्टर 11 क्षेत्र को स्वास्थ्य विभाग ने अपने हाथ में लिया है। क्षेत्र को सील किया गया, इसी दौरान भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव ने भी बीएसपी कर्मियों को लेकर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं केंद्रीय उद्योगमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा, इस बीच बीएसपी के सीईओ अनिर्बन दास गुप्ता के साथ विधायक देवेंन्द्र यादव ने बैठक की औऱ सभी विषयों पर गौर करने के बाद आखिकार देर शाम बीएसपी स्पात संयंत्र का 80% यूनिट बंद किए जाने के साथ ही, महिला कर्मियों को घर से काम करने निर्देश जारी किए गए।
इस्पात संयंत्र सीईओ अनिर्बन दास के आदेश के बाद प्लेट मिल, बीबीएम, मर्चेंट मिल, वायर रॉड मिल, एसएमएस-1, ब्लास्ट फर्नेस-6 और ब्लास्ट फर्नेस-7 को बंद करने की तैयारी हो गई है। आदेश के अनुसार 28 मार्च से तीन शिफ्ट में काम होंगे। शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक और तीसरा और आखिरी शिफ्ट रात 11 बजे से सुबह 11 बजे तक काम होंगे।