रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोश में मदद आना शुरू हो गए है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने एक महीना का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोश में दिया है। कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी अपने एक माह का वेतन दान किया है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने भी एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोश में दिया है। कन्हैया 2018 विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ख़िलाफ़ रायपुर के दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। इसी कड़ी में विस अध्यक्ष की पत्नी ज्योत्सना महंत और प्रमोद मिश्रा ने भी मदद की है।
अब तक तीन कांग्रेस से जुड़े नेता कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग लड़ने सहायता की है। उम्मीद है ! इस पहल के बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं का भी ज़मीर जागेगा और मदद की लिए वे आगे आएंगे।