रायपुर। राजधानी से सटे आरंग नगर में तीन लोगों को आइसोलेट किया गया है। आइसोलेट किए गए लोगों में 2 व्यापारी और एक पत्रकार हैं। तीनों होली की छुट्टी मनाने बैंगकॉक यात्रा की लिए गए थे। आरंग लौटने के बाद यह तीनों कई लोगों के संपर्क में आए थे। हालाँकि इनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आया है। पर एतिहातन पुलिस ने एतिहातन उन्हें घर पर ही होम आइसोलेट किया किया है। साथ ही पूरे परिवार को भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ित की मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रह रहे उसके रिश्तेदारों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है । मृतक ने फरवरी माह में बिलासपुर की यात्रा की थी । राज्य शासन को इस बात की जानकारी मिलते ही की मृतक ने फ़रवरी में बिलासपुर की यात्रा की थी उसके रिश्तेदारों की पहचान कर कोरोना वायरस के बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निगरानी में रख उनके सैम्पल आदि ले लिए है।पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना जिला के दमदम के 57 वर्षीय कोरोना पीड़ित की आज एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी ।