रायपुर। कोरोना के इफेक्ट से सिर्फ आप ही अलग थलग नहीं हैं, यहाँ मुख्यमंत्री और मंत्री भी अपने अपने बंगले में कैद पड़े हैं। कोरोना के इफेक्ट का असर अब केबीनेट की बैठक में भी देखने को मिलेगा।
राज्य के इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।
भूपेश कैबिनेट की यह बैठक शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित है । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव कार्यालय ने छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के निवास और मुख्यमंत्री निवास को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।