रायपुर। सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ 17 जवानों की शहादत के बाद राज्य सरकार की ओर से बड़े संकेत मिल रहे हैं। सरकार ने नक्सल ऑपरेशन के लिए बस्तर के दो ज़िला सुकमा और बीजापुर में दो अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह दोनों अधिकारी अस्थाई तौर पर जिले में तैनात रहेंगे और एंटी नक्सल ऑपरेशन में मदद करेंगे।
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक महासमुंद की ड्यूटी सुकमा जिले में और के एस ध्रुव सेनानी दसवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सरगुजा की ड्यूटी बीजापुर जिले में नक्सली अभियानों में मदद के लिए लगाई गई है।