रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए आम नागरिकों से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने अपील है। सीएम बघेल ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।
यह पहली मरतबा है जब सीएम ने प्रधानमंत्री के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए जन कल्याण का संदेश दिया है। कोरोना संक्रमण की इस अंतर्रष्ट्रीय आपदा के दौर में राजनीति से ऊपर उठ सब एक साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।