रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में स्थित माहेश्वरी कार्टून में दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की और पुलिस को सुचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ पहुंची।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चार घंटे की मशक़्क़त के बाद चार दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। खमतराई थाना प्रभारी रमाकान्त साहू ने बताया कि माहेश्वरी कार्टून में आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ पहूंची। काफ़ी संघर्ष के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
रमाकान्त साहू ने बताया कि पेपर और कार्टून होने की वजह से आग तेज़ी से बढ़ रही थी। फ़िलहाल कितने का नुक़सान हुआ है। इसका अनुमान लगाया जा रहा है।