रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच आम नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। दैनिक उपयोगी सामान के लिए राज्य शासन ने समय सीमा तय की है। इसके बाद लोग अब दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक अपने जरूरत की आवश्यक सामान खरीद सकेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से बचने एतिहातन सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए थे।
लेकिन, लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए दोपाहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक राशन दुकान, किराना दुकान और साग-सब्जी की दुकाने खोलने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आने से राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में हडकंप मच गया था। इसके बाद भूपेश सरकार ने एक के बाद एक कई निर्देश जारी किया थे।