रायपुर। विश्व भर में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में इस वायरस के सस्पेक्ट पाए जाने पर अजीब और गरीब व्यवहार देखने को मिल रहा है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी में प्रदेश का पहला कोरोना वायरस का केस मिला है। इसके बाद से लोगों में भय का वातावरण है। तो वहीं रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में एक महिला मरीज़ से अमानवीय घटना घटने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मताबिक महिला मरीज का नाम कौसर जहान है। जिसे रामकृष्ण अस्पताल रायपुर के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। कोरोना के संदिग्ध मरीज मानते हुए सैम्पल जांच के लिए AIIMS रायपुर भेजा गया था। मंगलवार रात 9 बजे अनावश्यक रूप से LAMA चिन्हित करते हुए अस्पताल से बलपूर्वक मरीज को बाहर भेज दिया। जिसे अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम की भनक स्वास्थ्य विभाग को जब पड़ी तो विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा है साथ ही 24 घंटे के अंदर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
