रायपुर। प्रदेश की राजधानी से कोरोना वायरस का पहला पॉज़िटिव केस सामने आया है। छत्तीसगढ़ का यह पहला मामला है, जब किसी में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
रायपुर एम्स में युवती को रखा गया है। युवती कुछ दिन पहले ही लंदन की यात्रा कर लौटी थी। इसके बाद से ही युवती में कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे थे। 15 मार्च को युवती का सैम्पल लिया गया था। इसके बाद 18 मार्च को युवती का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।
युवती में कोरोना का संक्रमण को देखते हुए उसके माता-पिता को भी एम्स में आइसोलेट किया गया है। इस पूरे मामले का एम्स के डॉक्टर करण पिपरे ने पुष्टि की है।
“लंदन से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव डिटेक्ट हुई है, उसे आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है,” डायरेक्टर एम्स रायपुर डॉ नितिन नागरकर ने बताया।