रायपुर। पुलिस विभाग में प्रमोशन का दौर शुरू हो गया है, पदोन्नति की इस पहली खेप में 75 सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी बनाये गए है। गृह विभाग ने बुधवार को सूची जारी करते हुए यह आदेश जारी किया है। जिन एसआई का प्रमोशन हुआ है वह सभी आफिशियल ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें सूबेदार से निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रमोशन की प्रक्रियाओं को शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके लिए उन्होंने डीपीसी की भी बात कही थी।