बंगाली समाज के अरुण भद्रा को नई कार्यकारणी में नहीं मिली कोई जगह
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बुधवार को नई कार्यकारणी जारी कर दी गई है। राजधानी के जिला अध्यक्ष में कोई बदलाव किया गया है। गिरीश दुबे यथावत जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष रहेंगे। जबकि रायपुर ग्रामीण नारायण प्रसाद कुर्रे को हटाकर उद्धव वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है।
इस नई कार्यकारणी की सूची में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके अलावा उपाध्यक्ष की सूची में प्रतिमा चंद्राकर, पद्मा मनहर, गिरीश देवांगन, भानुप्रताप सिंह, चुन्नी लाल साहू, अटल श्रीवास्तव, प्रेमचंद जयासी, ब्रिजेश ठाकुर और जे. पी. श्रीवास्तव शामिल हैं।
कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राम गोपाल अग्रवाल को दी गई है, वहीं कार्यकारणी समिति में कैलाश पोयम, लालजी चंद्रवंसी, शकुन डहरिया, नीना रावतिया उड्डे, प्रीति नेताम, सुरेन्द्र जायसवाल और विष्णु यादव शामिल है।
महासचिव की जिम्मेदारी 22 लोगों को दी गई है, जिसमें रवि घोष, द्वारिकाधीश यादव, कन्हैया अग्रवाल, चन्द्रशेखर शुक्ला, तानेश्वर पतीला, रणजीत कोसरिया, उत्तम वासुदेव, राजेन्द्र साहू, आरती सिंह, यशवर्धन राव, रुखमणि कर्मा, फुलकेरिया भगत, पंकज शर्मा, जितेन्द्र साहू, अरुण सिसोदिया, अर्जुन तिवारी, गोपाल थवाईत, द्वितेंद्र शर्मा, सीमा वर्मा, शाहिद खान, रंजू नेताम और पियूष कोसरे शामिल हैं।
बात करें जिला अध्यक्ष की तो, बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, महासमुंद में रश्मि चंद्राकर, धमतरी में शरद लोहाना, दुर्ग शहर में गाया पटेल, दुर्ग ग्रामीण में निर्मल कोसरे, भिलाई में तुलसी साहू, बेमेतरा में बंशी पटेल, राजनांदगांव शहर, कुलबीर छाबड़ा, राजनांदगांव ग्रामीण में पदम कोठारी, कवर्धा में नीलकंठ चंद्रवंसी, बिलासपुर शहर में प्रमोद नायक, बिलासपुर ग्रामीण में विजय केशरवानी, मुंगेली में सागर बेस, जांजगीर-चांपा में चोलेश्वर चंद्राकर, रायगढ़ शहर में अनिल शुक्ला, रायगढ़ ग्रामीण में अरुण मालकर, गरियाबंद में भाव सिंह साहू, बालोद में चन्द्रप्रभा सुधाकर, जगदलपुर शहर में राजीव शर्मा, बस्तर ग्रामीण में बलराम मोर्य, सुकमा में महेश्वरी बघेल, नारायणपुर में देवनाथ उसेंडी, कोंडागांव में झुमुक दीवान, बीजापुर में लल्लू राठौर, कांकेर में सुभद्रा सलाम, दंतेवाड़ा में अवधेश गौतम, कोरबा ग्रामीण में मोहित राम केरकेट्टा, जशपुर में मनोज सागर यादव, बलरामपुर में राजेंद्र तिवारी, कोरिया में नजीर अजहर, सरगुजा में राकेश गुप्ता और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष बनाये गए है, जबकि कोरबा शहर का फैसला अभी बाकि है ।