रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का कहर अभी थमा नहीं है। बुधवार को देर शाम गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कई हिस्सों में ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने तोपचंद डॉट कॉम को बताया कि तमिलनाडु से पूर्वी विदर्भ तक एक द्रोणिका स्थित है। इसके साथ ही दक्षिण से हवा भी आ रही है। रायपुर समेत कुछ इलाकों में बुधवार को गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना ज्यादा है। शाम को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कल भी बारिश की संभावना कुछ इलाकों में जताई गई थी।