रायपुर। राजधानी के तेलीबंधा थाना क्षेत्र में दानी कोचिंग सेंटर के संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम चंद्रदेव दानी है, जो अवंती विहार में अपनी सुपुत्री के साथ रहता था। चंद्रदेव दानी ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दानी ने आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा है, इसमें अपनी आत्महत्या का कारण स्वयं को बताया है, जबकि उसने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखना बेकार है, कुछ दिनों से ख़राब है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है वहीं परिजनों से बातचीत कर ख़ुदकुशी वजह जानने की कोशिश कर रही है।
विडियो देखें