भिलाई : गंगा – भिलाई मैत्री बाग की शान थी, एक सफेद बाघिन जिसने 2018 में दो शावकों को जन्म दिया था, रक्षा और आजाद। जो गंगा के बीमार होने के बाद पिछले साल से ही अलग रखे जाते थे।

इससे पहले गंगा ने दोनों शावकों की खूब देखभाल की। 15 वर्षीय गंगा ने आज मैत्री बाग में अंतिम सांस ली, अब गंगा की दहाड़ आपको मैत्री बाग में सुनायी नहीं देगी।
1997 में उड़ीसा से लाए गए सफेद बाघ बाघिन ने गंगा को जन्म दिया था, गंगा अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में थी और कैंसर से पीड़ित थी, गंगा ने जाते जाते उसकी देख रेख में लगे चिड़ियाघर के कर्मचारियों को भी रुला दिया। आज उसे अंतिम विदाई दी गयी ।
यह भी पढ़ें
