रामानुजगंज। बारात से लौट रही एक टाटा सफारी गाड़ी का टायर फटने से आज सुबह अचानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना रामानुजगंज-रामचन्द्रपुर मार्ग पर तकिया मोड़ के पास हुई।
घटना सुबह 7:45 के आस पास हुई जब गाड़ी का टायर फटने की वजह से टाटा सफारी (GJ-05 CA-8320) सड़क किनारे बिजली के खम्बे से जा टकराई, थाना प्रभारी रामानुजगंज सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया।
“सफारी की टक्कर बिजली के खंबे से इतनी तेज़ हुई की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन व्यक्ति घायल हो, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र रामानुजगंज ले जाया गया,” थाना प्रभारी ने बताया।
मृतकों में खुर्शीद (22) पिता हैदर अली और हस्बबुल्लाह (22) पिता स्व अकबर शामिल हैं। दोनों जिले के आनंदपुर इलाके के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
दुर्घटना में शामिल सभी लोग झारखण्ड से बारात में शामिल हो कर लौट रहे थे, पुलिस ने बताया।