सुकमा/दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में दो अलग अलग घटनाओं में दो जवानों की मौत हो गई हैं। एक मामले में जवान ने खुद को गोली मार ली वहीं दूसरे मामले में जवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में एक डीआरजी जवान की बीती रात नक्सलियों ने हत्या कर दी है । घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र के आरगट्टा की है। बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान कड़ती कन्ना ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था जब नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया |
एक अन्य घटना में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटाली कैंप में एसटीएफ के एक जवान ने आज आज सुबह साढ़े चार बजे सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान बैरक से निकलकर अपने गले में राइफल टिकाकर गोली चला लिया।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक आरक्षक रामाराम स्वामी एसटीएफ-20वीं बटालियन का जवान था। वह मूलत: ग्राम-पोस्ट चला, जिला सीकर राजस्थान का निवासी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है|