रायपुर। टिक-टॉक की खुमारी में एक लड़के ने सतनामी समाज को नाराज कर दिया है। लड़के के खिलाफ राजनांदगांव में समाज के एक समिति ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। समाज को आक्रोशित होता देख लड़के ने टिक-टॉक पर अपनी नादानी के लिए माफ़ी मांगी है।
दरअसल पोषण निषाद नाम के लड़के ने टिक-टॉक में सतनामी समाज के पंथी नाचा का मजाक बनाया था। पोषण ने देशी दारू रख पंथी नाचा और उसे टिक-टॉक में पोस्ट कर दिया है। इसके बाद जिला सतनामी सेवा समिति ने राजनांदगांव के खैरागढ़ पोलिस थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह हमारे धर्म गुरु घासीदास का अपमान है। इस कृत्य के लिए पोषण निषाद के तहत आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
खैरागढ़ टीआई लोमेश सोनवानी ने बताया कि शनिवार को समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आकर शिकायत दी है। चूँकि टिक-टॉक यूजर बेमेतरा जिला से है इसलिए बेमेतरा में शिकायत करने समिति को कहा गया है।
इधर, समाज के लोगों को आक्रोशित होता देख पोषण निषाद ने टिक-टॉक पर इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगी है।