खाद्य सचिव ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश
रायपुर । राज्य सरकार की ओर से शनिवार को एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। टोकनधारी किसानों का धान भूपेश सरकार ख़रीदेगी। इसके लिए खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर से समन्वय कर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप धान खरीदी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 27 फरवरी को चर्चा के दौरान किसानों का लंबित टोकन का परीक्षण सचिव स्तर के अधिकारी के निगरानी में होने के उपरांत धान खरीदी की घोषणा की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी। लेकिन, बारिश और बारदाने की कमी चलते धान की ख़रीदी नहीं हो पाई थी। इसके लिए कई ज़िलों में किसानों ने चककाजाम कर आंदोलन किया था। इसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उनके पक्ष में फ़ैसला लिया है।