रायपुर। बजट सत्र के दसवें दिन भारतीय जनता पार्टी से मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने सार्वजिनक वितरण प्रणाली पर सवाल किया। इस पर खाद्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधयाकों ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाक-आउट कर दिया।
दरअसल कृष्णमूर्ति बांधी ने खाद्य मंत्री से सवाल किया कि “3 माह तक चना का वितरण क्यों नहीं हो पाया?
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब देते कहा कि चना का वितरण बस्तर सहित अनुसूचित क्षेत्रों में किया जा रहा है। पूर्व के शेष चना का वितरण किया गया। अप्रैल से जून तक वितरण नहीं हो सका वह नीतिगत निर्णय की वजह से नहीं हो पाया।
पुरानी सरकार का नाफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित) से चना खरीदने का अनुबंध था। 4876 रुपये प्रति क्विंटल चना मिल रहा था। समीक्षा के बाद 3529 रुपये प्रतिक्विंटल चना खरीदा जा रहा है। नीति बदलने से राज्य सरकार को 48 करोड़ का फायदा हुआ।
विपक्ष ने पूछा क्यों 3 माह चना नहीं बंटा ?
इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने सदन से वाक-आउट किया।