दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में एक पीएचई के रिटायर्ड अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक दंतेवाड़ा के बारसूर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सभी मृतक जगदलपुर के रहने वाले हैं। मृतकों के नाम सुरेंद्र ठाकुर पिता पंचलाल ठाकुर, रामधर पांडे पिता लछिन्धर पांडे, सुखलाल पांडे पिता रामसिंह पांडे, अनिल परसुल पिता लक्षमैया परसुल तथा राजेश सभी निवासी बीजापुर शामिल हैं। मृतक सुखलाल पांडे 21 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशत्र बल में ट्रेड आरक्षक थे।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र ठाकुर पी एच ई विभाग बीजापुर में सब इंजीनियर एवं रामधर व अनिल उसी विभाग में बाबू थे। जगदलपुर से विभागीय कार्य करने के बाद रात 1 बजे सभी बीजापुर के लिए निकले थे। मृतक आरक्षक छुट्टी में वापस घर जाने वाला था इसलिए उसके भाई रामधर ने उसे साथ चलने का आग्रह किया।
जगदलपुर से वापसी के दौरान सुखलाल पांडे ने रात्रि 1 बजे बारसूर निवासी अपने जीजा जगेंद्र कुमार नेगी को बारसूर आने की बात कही थी। लेकिन जिस कार पर सवार होकर वे बीजापुर जा रहे थे वह पेड़ से टकरा गई और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।