रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन एक बार किसानों का मुद्दा जमकर उठा। रायगढ़ से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक ने कृषि मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि “एक किसान का दो बार बीमा होता है, सोसायटी और बैंक दोनों के द्वारा बीमा किया जाता है। एक जमीन का 2 बार बीमा होना, और मुआवजा एक बार मिलना अन्याय है”।
इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने सीधा सा जवाब देते हुए कहा “यही नियम है”।
I constantly spent my half an hour to read this blog’s posts all the time along
with a cup of coffee. http://www.insidequickbooks.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=bukovets.com